Loading election data...

दरभंगा एयरपोर्ट पर इस तारीख से IndiGO की फ्लाइट्स भरेगी उड़ान!, जानें क्यों सस्ती हो जाएगी टिकट…

बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट(Darbhanga Airport) से जल्द ही इंडिगो की विमानें भी उड़ान भरने वाली है. वहीं इसके अलावा एअर इंडिया(Air India Flights) भी दरभंगा में विमान सेवा देने की तैयारी में लगा हुआ है. मिथिलांचल के लोगों को हाल में ही सौगात में मिले इस एयरपोर्ट से जल्द ही कई अलग-अलग एयरलाइंस कंपनियों के विमानों का सेवा मिलने वाला है. इन बातों का खुलासा बिहार सरकार के पुर्व मंत्री व जदयू नेता संजय झा (Sanjay Jha) ने किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2021 2:45 PM

बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट(Darbhanga Airport) से जल्द ही इंडिगो की विमानें भी उड़ान भरने वाली है. वहीं इसके अलावा एअर इंडिया(Air India Flights) भी दरभंगा में विमान सेवा देने की तैयारी में लगा हुआ है. मिथिलांचल के लोगों को हाल में ही सौगात में मिले इस एयरपोर्ट से जल्द ही कई अलग-अलग एयरलाइंस कंपनियों के विमानों का सेवा मिलने वाला है. इन बातों का खुलासा बिहार सरकार के पुर्व मंत्री व जदयू नेता संजय झा (Sanjay Jha) ने किया है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, संजय झा ने कहा कि निजी एयर लाइन्स इंडिगो (indigo darbhanga flight) भी जल्द ही दरभंगा में अपनी विमान सेवा शुरू करने वाली है. उम्मीद है कि 28 फरवरी से इंडिगो की सर्विस यहां शुरू हो जाएगी. साथ ही उन्होंने एयर इंडिया की फ्लाइट्स (air india flight from darbhanga) भी दरभंगा से शुरू होने की बात कही. उन्होंने कहा कि अभी यह प्रोसेस में है और जल्द भी इनकी विमानें भी यहां से उड़ने लगेगी.

संजय झा ने कहा कि दरभंगा को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने की योजना है. इस दिशा में काम भी चल रहा है. यहां से दो-तीन अलग-अलग कंपनियों की विमान सेवा चालू हो जाएगी. जिसका फायदा यात्रियों को कई तरीके से मिलेगा. यहां से फ्लाइट्स की संख्यां भी बढ़ेगी और कई कंपनियों के आ जाने से उनके बीच एक कम्पटीशन का माहौल रहेगा. जिससे यात्रियों को सस्ता टिकट उपलब्ध हो सकेगा.

गौरतलब है कि दरभंगा एयरपोर्ट से अभी स्पाइस जेट (Spice Jet Flights) विमान कंपनी ने अपनी सेवा शुरू की है. वहीं अब इंडिगो और एयर इंडिया की फ्लाइट्स की भी विमान सेवा शुरू होने की खबरें अब सामने आने लगी हैं.

Posted By :Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version