13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna News: इंडिगो की फ्लाइट में जब एक सीट पर खड़े हो गये दो-दो दावेदार, जानें कहां हुई थी चूक

पटना एयरपोर्ट पर सोमवार को एक अजीब वाक्या हुआ. इंडिगो की फ्लाइट से मुंबई जाने वाले कई यात्रियों को बेंगलुरू के विमान में बैठा दिया गया. दो विमानों के आस-पास होने से ऐसी चूक हुई.

पटना एयरपोर्ट पर रविवार की रात इंडिगो के दो विमानों के आसपास होने की वजह से मुंबई जाने वाले यात्रियों को बेंगलुरू के विमान में बैठा दिया गया. एक ही एयरलाइंस के दो विमानों के आसपास होने से यह गड़़बड़ी हुई और बस ड्राइवर व लैडर ब्वॉय जैसे एयरलाइंस स्टाफ के साथ साथ विमान यात्री भी भ्रम में आ गये.

यात्रियों को वापस सही फ्लाइट में बैठाया गया

हालांकि एक ही सीट नंबर वाले दो यात्रियों के पहुंचने से मामला जल्द प्रकाश में आ गया और गलती से दूसरे विमान में चढ़े मुंबई के यात्रियों को डीबोर्ड करा कर उन्हें मुंबई जाने वाले फ्लाइट में बैठाया गया.

बस ड्राइवर और लैडर ब्वॉय की गलती से हुई गड़बड़ी

इंडिगो के बस चालक और लैडर ब्वॉय की गलती से यह गड़बड़ी हुई. यात्रियों ने बताया कि सुरक्षा जांच और बोर्डिंग गेट से बस में सवार होने तक सबकुछ सही था. लेकिन इसी बीच बस चालक ने बिना किसी से पूछताछ के मुंबई जाने वाले 30 से 35 यात्रियों को बेंगलुरू जाने वाले विमान के पास उतार दिया. इसके बाद यात्री भी बेंगलुरू जाने वाले विमान में चढ़ गये. यहां लैंडर ब्वॉय से बड़ी गलती हुई और उसने यात्रियों का बोर्डिंग पास नहीं देखा.

Also Read: Bihar Breaking News LIVE: शराबबंदी पर सीएम नीतीश की समीक्षा बैठक जारी, पढ़े लेटेस्ट अपडेट
इंडिगो की तीन फ्लाइट होगी बंद

पटना से आने जाने वाली इंडिगो की दो फ्लाइटें मंगलवार से बंद हो जायेंगी. इनमें एक दिल्ली जानेवाली और दूसरी बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट होगी. बुधवार से इंडिगो की हैदराबाद वाली एक फ्लाइट भी बंद हो जायेगी. इनमें दिल्ली और बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइटों ने विंटर शेड्यूल में 15 नवंबर तक का ही समय लिया था, जबकि हैदराबाद वाली फ्लाइट ने 16 नवंबर तक का शेड्यूल लिया है. ऐसा दीपावली से छठ तक के समय होने वाली भीड़ को ध्यान में रखकर किया गया था.

फ्लाइटों के बंद होने का यात्रियों पर नहीं पड़ेगा असर

इन फ्लाइटों के बंद होने का यात्रियों पर अधिक असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि पटना से दिल्ली के लिए छह, बेंगलुरु के लिए चार और हैदराबाद के लिए दो अन्य फ्लाइटों का परिचालन इंडिगो जारी रखेगी. तीन फ्लाइटों के बंद होने के बाद पटना से इंडिगो के आने-जाने वाली फ्लाइटों की कुल संख्या घट कर 32 से 29 रह जायेगी.

ये फ्लाइट होंगी बंद

फ्लाइट संख्या- कहां से कहां तक

6E951/6698- दिल्ली-पटना-दिल्ली

6E232/681- बेंगलुरु-पटना-बेंगलुरु

6E6961/6962- हैदराबाद-पटना-हैदराबाद

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें