Loading election data...

दरभंगा से एक दिसंबर से शुरू होगी इंडिगो की उड़ान

जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने शनिवार को अपने एक्स हैंडल पर जानकारी दी है कि दरभंगा एयरपोर्ट से एक दिसंबर से इंडिगो की उड़ान शुरू होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 27, 2024 1:00 AM

संवाददाता, पटना जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने शनिवार को अपने एक्स हैंडल पर जानकारी दी है कि दरभंगा एयरपोर्ट से एक दिसंबर से इंडिगो की उड़ान शुरू होगी. उन्होंने लिखा है कि हमें शेयर करते हुए खुशी है कि दरभंगा एयरपोर्ट से दिल्ली और मुंबई की उड़ान के लिए इंडिगो एयरलाइंस को स्लॉट मिल गया है. अब इंडिगो सिक्स-इ दरभंगा से दिल्ली के बीच प्रतिदिन, जबकि मुंबई के लिए सप्ताह में चार दिन उड़ान सेवा आगामी एक दिसंबर से शुरू करेगी. इसके लिए टिकट की बिक्री जल्द शुरू होने वाली है. यह मिथिलावासियों के लिए अच्छी खबर है. इस संबंध में संजय कुमार झा ने 21 सितंबर ,2024 को नयी दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से मुलाकात कर दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version