नेपाल ने नहीं दी अनुमति, बिहार में अपने ही क्षेत्र में बांध को मजबूत कर रहा भारत
भारत-नेपाल सीमा पर नो मैंस लैंड पर बांध की मजबूती का काम करने की अनुमति नेपाल से नहीं मिलने के बाद भारत के हिस्से में ही बिहार के मधुबनी और सीतामढ़ी जिले में बांध की मजबूती का काम किया जा रहा है.
पटना : भारत-नेपाल सीमा पर नो मैंस लैंड पर बांध की मजबूती का काम करने की अनुमति नेपाल से नहीं मिलने के बाद भारत के हिस्से में ही बिहार के मधुबनी और सीतामढ़ी जिले में बांध की मजबूती का काम किया जा रहा है. मधुबनी जिले में कमला नदी और सीतामढ़ी जिले में ललबकिया नदी पर बने बांध की मरम्मत कर उसे मजबूत किया जा रहा है. इससे बिहार में आने वाले बाढ़ को रोका जा सकेगा.
हालांकि इस मामले को लेकर भारत और नेपाल के बीच उच्चस्तरीय बातचीत का प्रयास जारी है. जल संसाधन विभाग के सूत्रों का कहना है कि लगातार संवाद के बावजूद मधुबनी और सीतामढ़ी जिले से लगे नो मैंस लैंड पर नेपाल अपना दावा कर रहा है. उसे अपने हिस्से की जमीन बताकर बांध की मरम्मत का कार्य रोक रहा था. इस वजह से विभाग ने दोनों नदियों पर भारत के हिस्से में बने बांध को ही मजबूत करने का निर्णय लिया. इसके बाद दोनों बांधों की मजबूती का काम जारी है.
वाल्मीकि नगर के पास गंडक बराज पर नेपाल के हिस्से में बने अफलक्स बांध की मरम्मत की मंजूरी नेपाल ने विभाग के अधिकारियों को नहीं दी थी. हालांकि, लगातार पत्राचार के बाद नेपाल ने 23 जून को गंडक बराज पर नेपाल की तरफ काम करने की सहमति दे दी. अधिकारियों का कहना है कि ललबेकिया और कमला नदी पर फ्लड फाइटिंग का सामान जमा कर लिया गया है. वहां पर भारतीय हिस्से की तरफ तटबंधों की मज़बूती के चलते बाढ़ का ख़तरा कम है.
Posted By – Rajat Kumar