भारत-पाक युद्ध के 50 साल बाद स्वर्णिम विजय वर्ष का साक्षी बनेगा बिहार, 18 मार्च को राजनाथ सिंह आएंगे पटना

1971 के भारत-पाक युद्ध के 50 साल बाद स्वर्णिम विजय वर्ष के मौके पर 18 मार्च को पटना के बापू सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, झारखंड के राज्यपाल और थल सेनाध्यक्ष शामिल होंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2023 10:17 AM

पटना: 1971 के भारत-पाक युद्ध के 50 साल बाद स्वर्णिम विजय वर्ष का साक्षी बिहार बनेगा. 18 मार्च को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की उपस्थिति में बिहार-झारखंड के शहीद परिवारों की वीर नारियों को सम्मानित किया जायेगा. इस अवसर पर बिहार और झारखंड के राज्यपाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, थलसेना प्रमुख, केंद्र तथा राज्य स्तर के गणमान्य अतिथि, अधिकारी और राजनेता उपस्थित रहेंगे.

शहीदों के परिजनों को किया जाएगा सम्मानित

शहीदों का सम्मान मात्र उनके प्रति कृतज्ञता और सम्मान प्रदर्शित करने का मौका भर नहीं होता, यह अवसर होता है नयी पीढ़ी को अपने ऐतिहासिक विरासत से रू-ब–रू कराने का होता है. जो राष्ट्र अपने विजय का महोत्सव नहीं मनाता, उनकी पीढ़ियां अपने ही शौर्य और वीरता से अनभिज्ञ रह जाती हैं. यह कहना है गुलमोहर मैत्री की सचिव मंजु सिन्हा का. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस कार्यक्रम की घोषणा और रूपरेखा के बारे में बताते हुए कहा कि यह कार्यक्रम राजधानी पटना स्थित बापू सभागार में प्रस्तावित है.

3000 विशिष्ट लोगों को भेजा गया आमंत्रण

इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए देश के अलग-अलग कोने से सेना के वरिष्ठ अधिकारी और शहीदों के परिवार सहित लगभग 3000 विशिष्ट लोगों को आमंत्रण भेजा जा रहा है. इस अवसर पर देशभक्ति से ओत-प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, नाटक और सैन्य बैंड के प्रदर्शन का भी आयोजन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version