इंद्रदेव राय मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज

संजय गांधी स्टेडियम (जीएसी ग्राउंड) में गुरुवार को इंद्रदेव राय मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 12:38 AM

पटना. संजय गांधी स्टेडियम (जीएसी ग्राउंड) में गुरुवार को इंद्रदेव राय मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज हुआ. प्रतियोगिता का उद्घाटन विधान पार्षद संजय सिंह, पटना के पूर्व महापौर श्याम बाबू राय, बिहार फुटबॉल संघ के सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन, तख्त हरमंदिर साहिब के उपाध्यक्ष सरदार गुरविंदर सिंह, वार्ड पार्षद जय प्रकाश, शशिभूषण और पटना फुटबॉल संघ के सचिव मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से गुब्बारा उड़ा कर किया. उद्घाटन मैच में एलबीएस सीसी ने पहले बैटिंग करते हुए युवराज के 68 और बालाजी के 40 रन की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 166 रन बनाये. जवाब में ब्लेज क्रिकेट क्लब की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 108 रन ही बना सकी. शौर्य प्रताप सिंह ने 38 रन की पारी खेली. एलबीएस सीसी की ओर से ओम प्रकाश ने सात रन देकर चार विकेट चटकाये. विजेता टीम के ओम प्रकाश को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version