कैंपस : श्रीअरविंद महिला कॉलेज में हुआ इंडक्शन मीट, अनुशासन का पालन करने की दी गयी सलाह
श्रीअरविंद महिला कॉलेज में नये सत्र स्नातक (2024 -28)और स्नातकोत्तर (2024-26) की नव-नामांकित छात्राओं के लिए इंडक्शन मीट का आयोजन किया गया
संवाददाता,पटना श्रीअरविंद महिला कॉलेज में नये सत्र स्नातक (2024 -28)और स्नातकोत्तर (2024-26) की नव-नामांकित छात्राओं के लिए इंडक्शन मीट का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन करते हुए प्रभारी प्राचार्या प्रो साधना ठाकुर ने कहा कि छात्रा जीवन की सफलता का प्रमुख सूत्र अनुशासन और कठिन परिश्रम है. हमारा कॉलेज छात्राओं में ज्ञान के साथ-साथ मानवीय संस्कार भी पल्लवित करता है. आपके लक्ष्य की पूर्ति के लिए पूरा महाविद्यालय परिवार आपके साथ सदैव खड़ा रहेगा. वहीं कुलानुशासक डॉ बी मौर्या ने कॉलेज में उपलब्ध सभी संसाधनों का परिचय कराते हुए उन संसाधनों के भरपूर सदुपयोग की बात की व समारोह में उपस्थित सभी संकायों के सभी विभागाध्यक्षों व अन्य प्राध्यापकों से छात्राओं का परिचय कराया. साथ ही, अनुशासित जीवन जीने की भी प्रेरणा दी. मंच संचालन करते हुए उप-कुलानुशासक डॉ विमी सिंह ने महाविद्यालय के गौरवशाली इतिहास और महर्षि अरविंद के दर्शन का संक्षिप्त परिचय देते हुए इस परिचय-समारोह का महत्व छात्राओं को समझाया. साथ ही, व्यक्तित्व के समग्र विकास के लिए छात्राओं को पठन-पाठन के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी भाग लेने के लिए प्रेरित किया. इस अवसर पर छात्र संघ के सभी सदस्यों द्वारा कार्यक्रम के सफल संचालन में उनका भरपूर सहयोग मिला. धन्यवाद ज्ञापन डॉ विमी सिंह ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है