पटना विवि के कॉलेजों में आज आयोजित होगा इंडक्शन मीट, पाठ्यक्रम और रुल-रेगुलेशन की मिलेगी जानकारी

पटना विश्वविद्यालय की ओर से नये सत्र में रेगुलर और वोकेशन कोर्स में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों के लिए पटना सायंस कॉलेज को छोड़ कर सभी कॉलेजों में मंगलवार को इंडक्शन मीट का आयोजन होगा. इसमें पाठ्यक्रम, कॉलेज के रुल-रेगुलेशन के बारे में भी जानकारी दी जायेगी

By Prabhat Khabar News Desk | July 2, 2024 8:39 PM

संवाददाता, पटना : पटना विश्वविद्यालय की ओर से नये सत्र में रेगुलर और वोकेशन कोर्स में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों के लिए पटना सायंस कॉलेज को छोड़ कर सभी कॉलेजों में मंगलवार को इंडक्शन मीट का आयोजन किया जायेगा. इसमें विद्यार्थियों और अभिभावकों को पाठ्यक्रम के साथ ही कॉलेज के रुल-रेगुलेशन के बारे में भी जानकारी दी जायेगी. इंडक्शन मीट में विद्यार्थियों को 75 प्रतिशत उपस्थिति की अनिवार्यता के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम व विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में भी बताया जायेगा. पटना कॉलेज में मंगलवार को सुबह 10 बजे, बीएन कॉलेज में 11 बजे और वाणिज्य महाविद्यालय में सुबह 10:30 बजे से इंडक्शन मीट शुरू होगा. वहीं पटना सायंस कॉलेज में छह जुलाई को इंडक्शन मीट आयोजित होगी. कॉलेज के प्राचार्य प्रो डीएन ठाकुर ने बताया कि पांच जुलाई को स्पॉट नामांकन समाप्त हो रहा है. तीन जुलाई को स्नातकोत्तर की परीक्षा है. इस से उस दिन इंडक्शन मीट नहीं हो सकता है.

पहले दिन स्पॉट राउंड में 103 विद्यार्थियों ने लिया नामांकन

पटना विश्वविद्यालय ने की ओर से सोमवार को चार वर्षीय स्नातक कोर्स सत्र (2024-28) और तीन वर्षीय स्नातक वोकेशनल कोर्स सत्र (2024-27) में नामांकन के लिए मेरिट लिस्ट जारी कर दी थी. पहले दिन मंगलवार को मेरिट लिस्ट के आधार पर विभिन्न कॉलेजों में कुल 103 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया. चयनित विद्यार्थियों की काउंसेलिंग और नामाकंन प्रक्रिया पांच जुलाई तक सुबह 10 से शाम चार बजे के बीच होगी. पटना विवि की ओर से चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम सत्र 2024-28 और वोकेशनल कोर्स सत्र 2024-27 के लिए जारी मेधा सूची में कुल 3075 विद्यार्थियों ने विभिन्न कॉलेजों में एडमिशन लिया है. विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले कॉलेजों में यूजी में कुल 4531 सीटें निर्धारित हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version