संवाददाता, पटना
कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स एंड साइंस पटना में बुधवार को 11 बजे चार वर्षीय स्नातक सीबीसीएस कोर्स में नये नामांकित स्टूडेंट्स के लिए इंडक्शन मीट का आयोजन किया गया है. प्रधानाचार्य प्रो इंद्रजीत प्रसाद राय ने बताया कि इंडक्शन मीट के आयोजन का उद्देश्य छात्रों को पाठ्यक्रम की विस्तृत जानकारी के साथ-साथ महाविद्यालय में उपलब्ध अन्य सुविधाओं स्पोर्ट्स, एनसीसी, एनएसएस, सांस्कृतिक और साहित्यिक कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराना है. उन्होंने छात्रों को इंडक्शन मीट में अनिवार्य रूप से शामिल होने का निर्देश दिया व छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी भाग लेने की सलाह दी.अगस्त से नया सत्र शुरू
ललित नारायण मिश्र आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान, पटना का नया सत्र अगस्त पहले सप्ताह में शुरू हो जायेगा. एडमिशन प्रक्रिया अंतिम चरण में है. संस्थान में एमबीए, एमसीए, बीबीए, बीसीए में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स का इंडक्शन प्रोग्राम भी होगा. इसकी सूचना जल्द जारी कर दी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है