कैंपस : आरकेडी कॉलेज में इंडक्शन प्रोग्राम का हुआ आयोजन
राम कृष्ण द्वारिका (आरकेडी) महाविद्यालय में सांस्कृतिक कोषांग की ओर से सत्र 2024-2028 के लिए इंडक्शन मीट का आयोजन किया गया
संवाददाता, पटना राम कृष्ण द्वारिका (आरकेडी) महाविद्यालय में सांस्कृतिक कोषांग की ओर से सत्र 2024-2028 के लिए इंडक्शन मीट का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य डॉ जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता ने नये सत्र के छात्र-छात्राओं का स्वागत किया. उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि क्लास में 75 प्रतिशत उपस्थिति जरूरी है. अच्छी शैक्षणिक वातावरण बनाकर रखना जरूरी है. जीवन में भी अनुशासित रहना जरूरी है. कार्यक्रम की समन्वयक डॉ शैलजा सिन्हा एवं सह समन्वयक डॉ निधि सिन्हा एवं डॉ सरिता कुमारी रहीं. मंच संचालन सांस्कृतिक कोषांग की समन्वयक डॉ शैलजा सिन्हा ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ सरिता कुमारी ने किया. विज्ञान एवं कॉमर्स संकाय के प्रभारी डॉ प्रधान दुर्गा शंकर प्रसाद, कला संकाय के प्रभारी डॉ रवि रंजन प्रसाद, परीक्षा नियंत्रक डॉ शेखर कुमार जायसवाल, कॉमर्स विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अरुण कुमार शर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए सीबीसीएस सिस्टम के अंतर्गत आने वाले विषयों की रूपरेखा बतायी व सभी विषयों की विस्तार से चर्चा की. शिक्षकों में डॉ बीके राय, डॉ उमेश प्रसाद सिंह, एनसीसी के एएनओ डॉ आशीष कुमार, एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी स्मिता वैदेही, स्पोर्ट्स प्रभारी डॉ मुकेश कुमार, सुबोध चौधरी, डॉ सुनीता कुमारी, भावना सिंह, डॉ जया दिक्षित एवं डॉ शिल्पी शिवानी, अपूर्वा, अदिति, अमन, सुब्रतो, खुशबू, अंशु, तनिषा, स्वाति, सुनील एवं त्रिशा के साथ अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है