इंफ्लुएंसर मीट में बोले सम्राट, बिहार को लेकर रखें पाॅजिटिव सोच

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पार्टी द्वारा आयोजित बिहार इंफ्लुएंसर मीट में आये युवाओं को देश-प्रदेश सहित अन्य चीजों के लिए पॉजिटिव सोच रखने की सलाह दी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2024 12:38 AM

इंफ्लुएंसर मीट में बोले सम्राट, बिहार को लेकर रखें पाॅजिटिव सोच

– मासिक पत्रिका ””””कमल बिहार”””” का किया विमोचन

संवाददाता, पटना.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पार्टी द्वारा आयोजित बिहार इंफ्लुएंसर मीट में आये युवाओं को देश-प्रदेश सहित अन्य चीजों के लिए पॉजिटिव सोच रखने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि पॉजिटिव सोच से कई चीजों को बदला जा सकता है. इस दौरान उन्होंने भाजपा की मासिक पत्रिका ””कमल बिहार”” का भी विमोचन किया. श्री चौधरी ने मीट को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार की समृद्ध विरासत पर हम सभी बिहारवासियों को गर्व है. आज यहां की आधारभूत संरचना को बढ़ाने और इस विरासत को दुनियाभर को बताने की जरूरत है. इसके लिए बिहार के पहले मुख्यमंत्री श्री बाबू से लेकर नीतीश कुमार के कार्यकाल को भी समझना होगा. सभी के दौर में हुए परिवर्तन की जानकारी लेनी होगी. उन्होंने युवाओं से कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि काम करने वाला कोई होता है, लेकिन क्रेडिट लेने वाले बहुत लोग होते हैं. बिहार के लोग राजनीति को भी बड़े अच्छे तरीके से समझते हैं. यहां रोजगार और नौकरी को लेकर भी खूब चर्चा होती है. यह जानना आवश्यक है कि कब कौन कार्य हुआ. प्रदेश में बिना सीएम के कोई पॉलिसी नहीं बन सकती है. श्री चौधरी ने कहा कि हमारा बिहार समृद्ध होगा, यहां टैलेंट है. वैसे यह पूर्णतः समृद्ध तभी होगा जब हम बाहर से लोगों को बुलाकर स्थापित कर सकें. इसके लिए हमें कार्य करना होगा. सभी वर्ग, सभी समुदाय की बात करनी होगी.

कमल बिहार पत्रिका के संपादक प्रदेश मीडिया संयोजक दानिश इकबाल ने बताया कि यह पत्रिका प्रत्येक महीने प्रकाशित होगी. इसमें पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों से संबंधित लेख, उसकी कार्ययोजना और उससे लाभान्वित होने से संबंधित आलेख प्रकाशित किये जाते रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version