कैंपस : जेडी वीमेंस कॉलेज में छात्राओं को आर्ट थेरेपी की मिली जानकारी
मनोविज्ञान विभाग, काउंसेलिंग सेल और लायंस इंटरनेशनल क्लब पटना फेमिना के संयुक्त सहयोग से आर्ट थेरेपी वर्कशॉप का आयोजन किया गया
संवाददाता, पटना जेडी वीमेंस कॉलेज में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. इसके दूसरे दिन मनोविज्ञान विभाग, काउंसेलिंग सेल और लायंस इंटरनेशनल क्लब पटना फेमिना के संयुक्त सहयोग से आर्ट थेरेपी वर्कशॉप का आयोजन किया गया. मुख्य वक्ता नवजोत कौर ने आर्ट थेरेपी के विकास के बारे में जानकारी दी. आर्ट थेरेपी से मानसिक स्वास्थ्य कैसे बेहतर होता है, इसके बारे में बताया. आखिरी सत्र में नैदानिक मनोवैज्ञानिक डॉ विधाता दीक्षित ने नींद में चलने की बीमारी के बारे में छात्राओं को बताया. कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ ब्रजबाला साह ने स्वागत भाषण दिया. प्राचार्या प्रो मीरा कुमारी ने कहा कि छात्राएं कार्यशाला के माध्यम से नयी जानकारी सहजता, कार्य करके सीखती हैं, इसका प्रभाव लंबे समय तक रहता है. कार्यक्रम का संचालन मनोविज्ञान विभाग की छात्रा अफाक कादरी ने किया. इस दौरान डॉ ज्योतिमा, डॉ स्नेहा, डॉ अजीता, डॉ पुष्पा, प्रो मालिनी वर्मा, डॉ रीता दास, प्रो मधु, डॉ विजया लक्ष्मी व छात्राएं उपस्थित रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है