कैंपस : वीमेंस कॉलेज में छात्राओं को दी गयी कॉर्पोरेट कल्चर से जुड़ी जानकारी

वीमेंस कॉलेज में छात्राओं को दी गयी कॉर्पोरेट कल्चर से जुड़ी जानकारी

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 6:03 PM
an image

संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज के विज्ञापन और विपणन प्रबंधन विभाग (एएमएम) और आइसीएफएआइ बिजनेस स्कूल के सहयोग से अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया. इसका विषय कॉलेज टू कॉर्पोरेट था. इसकी मुख्य वक्ता आइबीएस कोलकाता की प्रो अर्पिता चौधरी थीं. सत्र के दौरान प्रो चौधरी ने साक्षात्कारों में उपयोग की जाने वाली स्टार थ्योरी से व्याख्यान की शुरुआत की. इसमें सीखने के कौशल को तेज करने के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि मौखिक संचार प्रभावी संचार का केवल 7% है, जिसमें गैर-मौखिक संकेत 93% भूमिका निभाते हैं. उन्होंने कुछ पुस्तकों के बारे में बताया, जिससे छात्राओं को कौशल को बढ़ाने में मदद मिलेगी. आखिरी सत्र सवाल-जवाब था जिसमें छात्राओं की ओर से पूछे गये सवालों का जवाब वक्ता ने दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version