संवाददाता, पटना गंगा देवी महिला कॉलेज में चल रहे दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का समापन हो गया. आखिरी दिन मेदांता हॉस्पिटल के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ अभिषेक ने छात्राओं को सीपीआर के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि अगर किसी को अचानक से दिल का दौरा पड़ता है, तो ऐसे समय में सीपीआर से जान बचायी जा सकती है. इसके लिए उन्होंने छात्राओं को लाइव डेमो देकर सीपीआर देने की प्रक्रिया बताने के साथ इसे कराया भी. कॉलेज की प्राचार्या प्रो रिमझिम शील ने कहा कि इस तरह के स्वास्थ्यवर्धक सेमिनार कॉलेज में समय-समय पर आयोजित कराये जाएं. इस अवसर पर रोटरी क्लब की प्रेसिडेंट सोनल झा ने छात्राओं को आर्थिक तौर पर सबल बनने के लिए प्रेरित किया. इस दौरान छात्राएं और टीचर्स मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है