-पांच मई को नीट यूजी का आयोजन इस बार लड़कों से ज्यादा लड़कियों ने किया रजिस्ट्रेशन
– बिहार से 1.39 लाख से अधिक अभ्यर्थी होंगे शामिलसंवाददाता, पटना
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नीट यूजी 2024 की सिटी इंटीमेशन स्लिप (आवंटित परीक्षा शहर की जानकारी) जारी कर दी है. अभ्यर्थी वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET/ पर जाकर अपनी सिटी इंटीमेशन स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं. नीट यूजी 2024 का आयोजन पांच मई को किया जायेगा. यह परीक्षा 13 भाषाओं में पेन और पेपर मोड से होगी. पांच मई को परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम 5:20 तक पूरे देश में और भारत के बाहर 14 शहरों में पेन और पेपर यानी ऑफलाइन मोड में आयोजित होगी. बता दें कि इस बार, 23 लाख कैंडिडेट्स ने निर्धारित परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया, जिनमें से 10 लाख से ज्यादा मेल स्टूडेंट्स, 13 लाख से ज्यादा लड़कियां और 24 छात्रों ने ”थर्ड जेंडर” कैटेगरी के तहत रजिस्ट्रेशन कराया है. इस बार बिहार से 1.39 लाख से अधिक अभ्यर्थी नीट यूजी में शामिल होंगे.पहले चुने हुए शहरों में परीक्षा केंद्र आवंटित करने की हुई है कोशिश
एनटीए ने कहा है कि हर साल की तरह इस साल भी एनटीए ने स्टूडेंट्स को उनके पहले चुने हुए शहरों में परीक्षा केंद्र आवंटित करने की कोशिश की है. आवंटित परीक्षा शहर में किस केंद्र पर एग्जाम देना है, इसकी जानकारी उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के माध्यम से दी जायेगी. दो मई को एडमिट कार्ड जारी कर दिया जायेगा. नीट यूजी 2024 का आयोजन पांच मई को किया जाना है.नीट यूजी के माध्यम से एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष व अन्य कोर्स में होगा एडमिशन
देशभर के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की करीब 92000 सीटें, बीडीएस की 27600 सीटें, आयुष की 30700 सीटें और वेटरिनरी व एएच की करीब 500 सीटें हैं. इनमें प्राइवेट और सरकारी मेडिकल कॉलेज भी शामिल हैं. नीट यूजी के माध्यम से देश भर के मेडिकल, डेंटल, आयुष और नर्सिंग कॉलेजों में संचालित होने वाले स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रमों में एडमिशन होता है. नीट यूजी 2024 के टेस्ट पैटर्न में चार विषय शामिल हैं. प्रत्येक विषय में दो खंड होंगे. सेक्शन ए में 35 प्रश्न होंगे और सेक्शन बी में 15 प्रश्न होंगे, इन 15 प्रश्नों में से, उम्मीदवार कोई भी 10 प्रश्न चुन सकते हैं. इसलिए, प्रश्नों की कुल संख्या और समय का उपयोग वही रहेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है