पटना वीमेंस कॉलेज की छात्राओं को ग्राफिक्स डिजाइनिंग की दी गयी जानकारी

पटना वीमेंस कॉलेज के वाणिज्य विभाग और प्रबंधन क्लब की ओर से कैनवा में एक व्यावहारिक प्रशिक्षण आयोजित किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 7:02 PM

संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज के वाणिज्य विभाग और प्रबंधन क्लब की ओर से कैनवा में एक व्यावहारिक प्रशिक्षण आयोजित किया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को पेशेवर ग्राफिक्स और प्रस्तुतियों को डिजाइन करने में व्यावहारिक कौशल के बारे में जागरूक करना था. सत्र का समन्वय गौतम सौरभ और योशा सिंह की ओर से किया गया था, जिन्होंने प्रतिभागियों को कैनवा की विशेषताओं और कार्यप्रणाली से परिचित कराया. इसमें वाणिज्य विभाग की प्रो सागरिका और वाणिज्य विभाग की प्रो नेहा ने भाग लिया. प्रशिक्षण में डिजिटल डिजाइन में व्यावहारिक सीखने पर जोर दिया गया. सत्र के दौरान प्रतिभागियों को कैनवा पर टेम्पलेट बनाना, फ़्लायर्स डिजाइन करना आदि के बारे में बताया गया. प्रशिक्षण में वाणिज्य और प्रबंधन में डिजाइन कौशल की प्रासंगिकता पर भी प्रकाश डाला गया, जिससे छात्रों को व्यक्तिगत और व्यावसायिक विकास के लिए इन उपकरणों का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया. रचनात्मकता और सहयोग को बढ़ावा देने के लिए छात्राओं को वास्तविक समय की परियोजनाओं के माध्यम से मार्गदर्शन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version