कैंपस : मगध महिला कॉलेज में छात्राओं को जीएसटी के बारे में दी जानकारी

मगध महिला के बीबीए विभाग की ओर से मंगलवार को राष्ट्रीय परिदृश्य विषय पर कार्यशाला आयोजित की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2024 8:47 PM

संवाददाता, पटना

मगध महिला के बीबीए विभाग की ओर से मंगलवार को राष्ट्रीय परिदृश्य विषय पर कार्यशाला आयोजित की गयी. इसमें छात्राओं को गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. छात्राओं को टैक्स व कॉमर्स संकाय के बारे में अवगत कराया गया.

इस अवसर पर डॉ श्यामा प्रसाद प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ तपन कुमार ने जीएसटी लागू होने के समय एवं बाद में आने वाली विभिन्न चुनौतियों और त्वरित किये गये समाधानों के बारे में भी बताया. पांच वर्षों में जीएसटी की विभिन्न उपलब्धियों को भी संक्षेप में बताया. मौके पर कॉलेज की प्राचार्या डॉ नमिता कुमारी ने छात्राओं को कर और टैक्स रिटर्न फाइल की महत्ता से भी अवगत कराया. मौके पर विभाग की शिक्षिका डॉ सुचिता अर्पण, बर्सर डॉ बिनय कुमार, शिक्षिका डॉ श्वेता शरण समेत अन्य शिक्षक और बड़ीं संख्या में छात्राएं मौजूद रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version