कैंपस : मिलर स्कूल की छात्राओं को दी गयी नये कानून की जानकारी
कोतवाली थाने की पुलिस ने गुरुवार को मिलर स्कूल में पाठशाला लगायी.
संवाददाता, पटना कोतवाली थाने की पुलिस ने गुरुवार को मिलर स्कूल में पाठशाला लगायी. महिला हेल्प डेस्क की प्रभारी पूजा कुमारी ने 9वीं से 12वीं तक की छात्राओं को पॉक्सो, डायल 112, नए अपराधिक कानून, बीएनएस, ऑनलाइन कंप्लेन, जीरो एफआइ, सोशल मीडिया से दूरी बनाने, अनजान नंबर से वीडियो कॉल नहीं रिसीव करने और पुलिस के नाम से आने वाले फेक कॉल्स से बचने की जानकारी दी गयी. महिला सिपाही पूर्णिमा और आकांक्षा भी मौजूद रहीं. एसआइ पूजा कुमारी ने कहा कि पुलिस पदाधिकारी के नाम से भी ढेर सारे फ्रॉड कॉल्स आ रहे हैं. पुलिस के नाम पर डरा-धमकाकर ब्लैकमेल किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर अंजान लोगों से बात न करें न ही उनके द्वारा बुलाये जाने पर कहीं भी चले जाएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है