भीषण गर्मी की सूचना समय से पूर्व मिलेगी, एप से होगी निगरानी
बिहार के मौसम में बदलाव जारी है. जल्द ही गर्मी आने की आहट शुरू हो गयी है. आपदा प्रबंधन विभाग ने जिलों को गर्मी व लू से बचाव के लिए तैयारी करने का दिशा-निर्देश दिया है.
संवाददाता, पटना
बिहार के मौसम में बदलाव जारी है. जल्द ही गर्मी आने की आहट शुरू हो गयी है. आपदा प्रबंधन विभाग ने जिलों को गर्मी व लू से बचाव के लिए तैयारी करने का दिशा-निर्देश दिया है. विभाग ने जिलों में एप के माध्यम से निगरानी करने का आदेश दिया है, ताकि लोगों तक समय पूर्व गर्मी व लू की जानकारी पहुंच सकें. वहीं, लोगों तक एसएमएस के द्वारा लू की जानकारी भेजने की व्यवस्था की जाये, ताकि लोग गर्मी की तपिश से अवगत रहें और लू की चपेट में नहीं पड़े जिला- प्रखंड स्तर पर हर जगह नोडल पदाधिकारी को नामित करने का काम शुरू किया जाये, जो लोगों तक हिट वेब के संबंध में जानकारी पहुंचाने में मददगार बन सके.शहरी क्षेत्रों में सार्वजनिक जगहों पर पिआऊ की व्यवस्था सुनिश्चित होगी. इन स्थानों पर गर्म हवाओं, लू से बचाव से संबंधित सूचनाओं एवं अलर्ट को कलर कोडिंग के साथ प्रदर्शित करने का निर्णय लिया गया, ताकि आम लोगों को गर्मी के संबंध में समझने में दिक्कत नहीं हो. वहीं, आश्रय स्थलों में सभी सुविधाएं दी जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है