कैंपस / लाइफ : किलकारी में भाषण कला की मिली जानकारी
किलकारी बिहार बाल-भवन में लेखनविधा की एक विशेष कार्यशाला ''कला एवं प्रस्तुतीकरण'' नाम से चल रही है. तीन दिवसीय की इस कार्यशाला में बस्ती यूपी के साहित्यकार लाल देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव विशेषज्ञ तौर पर हैं.
संवाददाता, पटना भाषणकला व्यक्तित्व का विकास करती है. यह कला जिसे आ गयी, उसके व्यक्तित्व में विकास होगा, उसमें नेतृत्व का गुण पैदा होगा. किलकारी बिहार बाल-भवन में लेखनविधा की एक विशेष कार्यशाला ””””कला एवं प्रस्तुतीकरण”””” नाम से चल रही है. तीन दिवसीय की इस कार्यशाला में बस्ती यूपी के साहित्यकार लाल देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव विशेषज्ञ तौर पर हैं. अच्छा भाषण कैसे दे सकते हैं, किन-किन बातों का ध्यान रखना आवश्यक हो जाता है, क्या-क्या सावधानियां होती हैं, जैसी बातों का बच्चों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. अंत में बच्चों को विषय देकर उनसे मौखिक और लिखित भाषण तैयार करने को कहा और अंत में सबने प्रस्तुतियां भी दीं. समय, प्रदूषण, बाल दिवस, पुस्तक, शिक्षक, हिंदी जैसे विषयों पर प्रस्तुति भाषणों पर बच्चों को उचित सुझाव और मार्गदर्शन भी मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है