Loading election data...

कैंपस : छात्राओं को संविधान के महत्व के विषय में मिली जानकारी

श्री अरविंद महिला कॉलेज में संविधान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 7:23 PM
an image

पटना. श्री अरविंद महिला कॉलेज में संविधान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. एनएसएस इकाई 1, 2 और राजनीति विज्ञान विभाग के संयुक्त प्रयास से आयोजित कार्यक्रम में प्रस्तावना पाठ, मूल कर्तव्यों का पाठ और क्विज प्रतियोगिता जैसी गतिविधियां शामिल थीं. इसके अलावा रैली का आयोजन कर लोगों को भारतीय संविधान के मूल कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया गया. कॉलेज की प्राचार्या प्रो साधना ठाकुर ने संविधान दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर प्रो योगेंद्र कुमार, डॉ गीता कुमारी और डॉ सपना बरुआ ने भी विचार साझा किये. कार्यक्रम में डॉ रामचंद्र प्रसाद, डॉ नोरा निवेदिता शा, डॉ मधुलिका सहित लगभग 100 छात्राओं की भागीदारी रही. आयोजन संविधान के प्रति जागरूकता बढ़ाने और नागरिक कर्तव्यों के महत्व को समझाने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version