कैंपस : केवि में बच्चों को दी गयी यातायात नियमों की जानकारी

बेली रोड स्थित पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय में शुक्रवार को यातायात नियमों से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें बच्चों को यातायात के नियमों की जानकारी दी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 10, 2024 7:44 PM

संवाददाता, पटना

बेली रोड स्थित पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय में शुक्रवार को यातायात नियमों से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें बच्चों को यातायात के नियमों की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में मौजूद यातायात पुलिस उपाधीक्षक तृतीय अजीत कुमार ने बच्चों को 10 महत्वपूर्ण यातायात के नियमों की जानकारी दी. इसमें हेलमेट पहनना, सीटबेल्ट का प्रयोग करना, यातायात सिग्नल पर ध्यान देना, ड्राइविंग के दौरान मोबाइल का प्रयोग नहीं करना, ओवर स्पीड पर ध्यान देना शामिल है. इस दौरान बच्चों ने यातायात से संबंधित नियमों पर सवाल भी किये. स्कूल के प्राचार्य पीके सिंह ने कहा कि सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों का पालन सभी लोगों को करना चाहिए. कार्यक्रम में कक्षा 12 वीं के विद्यार्थी और सभी शिक्षक मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version