कैंपस : जेडी वीमेंस में हिन्दुस्तानी संगीत में राग के वर्गीकरण पर मिली जानकारी
जेडी वीमेंस कॉलेज की ओर से एक व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया. व्याख्यान में मुख्य वक्ता मगध महिला कॉलेज के संगीत विभागाध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार थे
संवाददाता, पटना जेडी वीमेंस कॉलेज की ओर से एक व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया. व्याख्यान में मुख्य वक्ता मगध महिला कॉलेज के संगीत विभागाध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार थे. व्याख्यान का विषय हिन्दुस्तानी संगीत में राग वर्गीकरण – राग-अध्ययन था. कॉलेज की प्राचार्या प्रो मीरा कुमारी ने कहा कि आज के समय संगीत को लेकर छात्र-छात्राओं में रुझान बढ़ा है. इस तरह के व्याख्यान से आपको राग से जुड़ी कई जानकारियां मिलेंगी. डॉ अरविंद कुमार ने राग- अध्ययन के विषय में विभाग के सभी विद्यार्थियों को सहज-सरल रूप में बताया. इसके बाद विभाग के दूसरे सेमेस्टर की छात्रा अपराजिता चटर्जी ने राग मधुवंती की प्रस्तुति दी. संगीत विभाग की अध्यक्ष डॉ रीता दास ने विषय वस्तु पर प्रकाश डालते हुए आज के समय में इसकी प्रासंगिकता पर बात की. मंच संचालन नेहा कुमारी ने और धन्यवाद ज्ञापन डॉ रेखा दास ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है