संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज में समर कैंप की शुरुआत हो चुकी है. 8 जून तक चलने वाले इस कैंप में कुल 112 छात्राएं भाग ले रही हैं. शुक्रवार को छात्राओं को बास्केटबॉल के बारे में जानकारी दी गयी. स्पोर्ट्स इंचार्ज डॉ मंजुला सुशीला ने बताया कि हर दिन छात्राओं को अलग-अलग स्पोर्ट्स जैसे-वॉलीबॉल, फुटबॉल, कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, थ्रो बॉल आदि की जानकारी दी जायेगी. पहले भाग में छात्राएं इसका हिस्सा बनेंगी और दूसरे भाग में ताइक्वांडो में छात्राएं भाग लेंगी, जिसके कोच अरुण कुमार हैं. स्पोर्ट्स एक्टिविटी में स्पोर्ट्स विभाग की श्वेता सिंह मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है