संवाददाता, पटना जेडी वीमेंस काॅलेज में आइक्यूएसी और करो संभव संस्था के संयुक्त सहयोग से एक जागरूकता व्याख्यान आयोजित किया गया. इसका विषय इ-कचरा प्रबंधन का प्रभाव और सुरक्षित निबटान था. करो संभव के सीनियर सलाहकार अभिषेक कुमार की ओर से छात्राओं को इ कचरा के खतरे और उसके प्रबंधन के संबंध मे बहुत ही सारगर्भित व्याख्यान दिया. प्राचार्या प्रो मीरा कुमारी ने कहा कि आप सभी के घरों में इ वेस्ट रहता है इसे जमा कर करो संभव की टीम को दे सकते हैं. अतिथि का स्वागत आइक्यूएसी समन्वयक प्रो मालिनी वर्मा, नैक समन्वयक प्रो सुमिता सिंह ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है