Loading election data...

कैंपस : 500 छात्रों के बीच एचआइवी व एड्स से बचाव की दी गयी जानकारी

बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति की ओर से एचआइवी व एड्स से बचाव और नियंत्रण के लिए युवाओं एवं आम जनों को जागरूक किया जा रहा है

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2024 6:39 PM

संवाददाता, पटना बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति की ओर से एचआइवी व एड्स से बचाव और नियंत्रण के लिए युवाओं एवं आम जनों को जागरूक किया जा रहा है. इसके लिए राज्य भर में सघन जागरूकता अभियान (इंटेंसिफाइड आइइसी कैंपेन) की शुरुआत की गयी है. यह अभियान सोमवार को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर शुरू किया गया है, जो पूरे दो महीने तक चलेगा. इसी कड़ी में पटना में भी सघन जागरूकता अभियान कैंपेन की शुरुआत की गयी. शहर के अनुग्रह नारायण महाविद्यालय समेत पटना जिले के विभिन्न महाविद्यालयों व विश्वविद्यालय में किया गया, इसमें लगभग 500 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के परियोजना निदेशक, अनिल कुमार के द्वारा किया गया. इस अवसर पर अनुग्रह नारायण महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी, डॉ रत्ना अमृत, बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के अपर परियोजना निदेशक नरेंद्र कुमार, संयुक्त निदेशक डॉ एनके गुप्ता, सहायक निदेशक मनोज कुमार सिन्हा समेत कई छात्र-छात्राएं शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version