कैंपस : बिहार बाल भवन किलकारी में कार्यशाला के दौरान कहानी लिखने के तरीकों की दी गयी जानकारी

बिहार बाल भवन किलकारी में पटना वीमेंस कॉलेज शिक्षा विभाग के शिक्षक प्रशिक्षुओं के लिए पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन शुरू हुआ है.

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 6:45 PM

संवाददाता, पटना बिहार बाल भवन किलकारी में पटना वीमेंस कॉलेज शिक्षा विभाग के शिक्षक प्रशिक्षुओं के लिए पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन शुरू हुआ है. इसका विषय इनोवेटिव विजुअल ऐड्स था, जिसमें कुल 54 छात्राओं ने भाग लिया. प्रथम दिन का सत्र स्टोरी टेलिंग के विशेषज्ञ आकाश कुमार की ओर से दिया गया. कहानी बनाने, लिखने, सुनने और सुनाने के कई आयामों को लेते हुए यह कार्यशाला रोचक तरीके से संपन्न हुई. इस दौरान कार्यशाला के परिचय, उद्देश्य के साथ सत्र की शुरुआत खेल गतिविधि, कहानी सुनाने की तकनीक को लेकर विशेष चर्चा की गयी. इसमें प्रतिभागियों की ओर से समूह बनाकर कहानी का प्रस्तुतीकरण नाटक रूप में सभी प्रशिक्षकों को काफी उत्साहित किया. सभी ने कार्यशाला के अंत में एक-एक कर अपने अनुभवाें को भी साझा किया. उक्त आयोजन में उपस्थित पटना वीमेंस कॉलेज की सहायक अध्यापिका व कल्चरल को-ऑर्डिनेटर यामिनी ने कहानी सुनाने के प्रयोग की सूक्ष्म जानकारी दी. किलकारी के विशेषज्ञों और किलकारी की निर्देशक ज्योति परिहार इस दौरान मौजूद थीं. इन पांच दिनों में हर दिन अलग-अलग गतिविधि होगी. बुधवार को क्राफ्ट विशेषज्ञ बिंदु कुमारी सत्र लेंगी. इसके बाद रुपेश कुमार, रोल प्ले विशेषज्ञ अभिषेक राज अगले दो दिन का सत्र लेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version