– फोटो है संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में बीकॉम (कॉमर्स प्रोफेशनल) के पहले और तीसरे सेमेस्टर की छात्राओं के लिए एक अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया. रिसोर्स पर्सन इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया पटना ब्रांच के सीए चिरंतन भट्टाचार्य थे. सत्र की शुरुआत वाणिज्य विभाग की डीन और प्रमुख डॉ सूफिया फातिमा के स्वागत भाषण से हुई. कॉमर्स प्रोफेशनल की को-ऑर्डिनेटर सीएस श्वेता शाह ने सीए चिरंतन भट्टाचार्य ने इस कोर्स के बारे में जानकारी दी. मुख्य वक्ता ने व्यावसायिकता के महत्व और अर्थव्यवस्था के लिए इसकी प्रासंगिकता के बारे में बताया. उन्होंने पेशेवरों द्वारा पालन की जाने वाली नैतिकता और सत्यनिष्ठा पर जोर दिया. इसमें वाणिज्य विभाग के सभी शिक्षण स्टाफ ने भाग लिया. सत्र का संचालन बीकॉम (कॉमर्स प्रोफेशनल) की कनिष्का गुप्ता और धन्यवाद ज्ञापन अरुणिमा सिंह ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है