14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : नोट्रेडेम एकेडमी में छात्राओं को मिली कानूनी अधिकारों की जानकारी

नोट्रेडेम एकेडमी के पैरेंट्स टीचर एसोसिएशन की ओर से कक्षा 11वीं की छात्राओं के लिए ‘बालिकाओं के कानूनी अधिकारों की समझ’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया

फोटो है…..

संवाददाता, पटना

नोट्रेडेम एकेडमी के पैरेंट्स टीचर एसोसिएशन की ओर से कक्षा 11वीं की छात्राओं के लिए ‘बालिकाओं के कानूनी अधिकारों की समझ’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में छात्राओं को उनके कानूनी अधिकार, कर्तव्य और सुरक्षा के अधिकार के प्रति जागरूक किया गया. कार्यशाला में वक्ता के रूप में आइपीएस मिथिलेश कुमार, अधिवक्ता शिवानी देवला और बहादुरपुर थाना की उप निरीक्षक रोशनी कुमार ने छात्राओं को संबोधित करते हुए विभिन्न कानूनों को समझाते हुए शोषण के खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रेरित किया. इस अवसर पर आइपीएस मिथिलेश कुमार ने छात्राओं को भारतीय कानून प्रणाली के तहत छात्राओं के अधिकार और मौलिक स्वतंत्रता के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इसके साथ ही किसी भी चैलेंजिंग स्थिति में कानून का सहारा लेते हुए शोषण के खिलाफ खुल कर आवाज उठाने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने छात्राओं को साइबर सुरक्षा और इंटरनेट के इस्तेमाल में सजगता बरतने के बारे में जानकारी दी. वहीं अधिवक्ता शिवानी देवला ने छात्राओं को महिला सुरक्षा से जुड़े कानूनों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हिंसा की शिकार होने पर किसी को घबराना नहीं चाहिए. किसी छात्रा व महिला के साथ छेड़छाड़ होती है, तो वे वकील से परामर्श ले सकती हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी छात्रा के साथ गलत होता है, तो आरोपित से डरने के बजाय उसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए. कार्यशाला में उप निरीक्षक रोशनी कुमार ने छात्राओं को आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर 112 के बारे में जानकारी देते हुए थाना में शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया और कानून के प्रावधानों के बारे में जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें