कैंपस : एटीडीसी की प्रदर्शनी में छात्रों को मधुबनी पेंटिंग व कला की दी गयी जानकारी
द अपैरल ट्रेनिंग एंड डिजाइन सेंटर में (एटीडीसी) की ओर से शनिवार को एक प्रदर्शनी व कार्यशाला का आयोजन किया गया.
संवाददाता, पटना द अपैरल ट्रेनिंग एंड डिजाइन सेंटर में (एटीडीसी) की ओर से शनिवार को एक प्रदर्शनी व कार्यशाला का आयोजन किया गया. मधुबनी व बंधेज पर आयोजित यह कार्यशाला शहर के पाटलिपुत्र इंडस्ट्रियल एरिया स्थित कौशल विकास भवन में किया गया, जिसमें फैशन डिजाइनिंग टेक्नोलॉजी के डिप्लोमा व सर्टिफिकेट की ट्रेनिंग ले रहे छात्र शामिल थे. इसमें शिक्षिका कनक लता सोनी द्वारा बंधेज और शिक्षिका मनीषा और रुचि द्वारा मधुबनी पेंटिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें छात्रों को सभी तरह की मधुबनी पेंटिंग व बंधेज के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. एटीडीसी पैन इंडिया ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट है. इसमें भारत के 20 राज्यों में 70 से अधिक संचालित सेंटर द्वारा फैशन डिजाइनिंग, गारमेंट मैन्यूफैक्चरिंग द्वारा डिग्री, डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्स कराया जाता है. इस मौके पर एटीडीसी के कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है