– फोटो है संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज के सीइएमएस विभाग की ओर से इंटरैक्टिव सेशन का आयोजन किया गया. इसका विषय मासिक धर्म स्वास्थ्य के लिए इफेक्टिव मीडिया कैंपेन चलाना था. मुख्य वक्ता के तौर पर जेंडर और कम्युनिकेशन लीड समअर्थ की सुरभि कुमारी थीं. कार्यशाला की शुरुआत मीडिया अभियानों और उनके उद्देश्यों के परिचय के साथ हुई, जो विशेष रूप से मासिक धर्म स्वास्थ्य जागरूकता, सच्चाई, भ्रांतियों आदि पर केंद्रित था. सत्र के दौरान सुरभि कुमारी ने मासिक धर्म के बारे में आम मिथकों पर बात करते हुए अपने पहले मीडिया अभियान माय फर्स्ट पीरियड : स्टोरी ऑफ बिगिनिंग से जानकारी साझा की. उन्होंने बिहार के विभिन्न गांवों में महिलाओं के सामने आने वाली चुनौतियों पर प्रकाश डाला, जहां कई महिलाएं अब भी सैनिटरी पैड के स्थान पर मिट्टी, राख और रेत का उपयोग करने के लिए मजबूर हैं. उन्होंने मासिक धर्म स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए पूरे बिहार में 200 से अधिक कार्यशालाएं आयोजित की हैं. उन्होंने अधिक प्रभावी समाधान खोजने के लिए बातचीत में लड़कों को शामिल करने के महत्व पर भी जोर दिया. आखिर में छात्राओं ने कई सारे सवालों को पूछा. कार्यक्रम का समापन अनन्या ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है