मगध महिला कॉलेज में छात्राओं को सड़क सुरक्षा को लेकर मिली जानकारी

मगध महिला कॉलेज की एनएसएस इकाई ने जिम्मेदार सड़क व्यवहार और यातायात नियमों के बारे में छात्राओं को शिक्षित करने के लिए सड़क सुरक्षा जागरूकता पर एक व्याख्यान का आयोजन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2025 7:17 PM

संवाददाता, पटना मगध महिला कॉलेज की एनएसएस इकाई ने जिम्मेदार सड़क व्यवहार और यातायात नियमों के बारे में छात्राओं को शिक्षित करने के लिए सड़क सुरक्षा जागरूकता पर एक व्याख्यान का आयोजन किया. व्याख्यान का संचालन बिहार सरकार के परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने किया, जिन्होंने सड़क सुरक्षा उपायों, यातायात नियमों और दुर्घटनाओं को रोकने में नागरिकों की भूमिका पर जानकारी साझा की. सत्र का उद्देश्य यातायात कानूनों का पालन करने और सुरक्षित ड्राइविंग प्रथाओं को अपनाने के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करना था. व्याख्यान का समापन एक आकर्षक प्रश्नोत्तर सत्र के साथ हुआ, जिसमें छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया. इस कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो नमिता कुमारी, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुचिता अर्पण, डॉ ज्योति दुबे और डॉ सुजाता कुमारी के साथ-साथ लगभग 50 एनएसएस स्वयंसेवकों और अन्य छात्राओं ने भाग लिया. डॉ ज्योति दुबे के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version