कैंपस : गंगा देवी महिला कॉलेज में छात्राओं को स्तनपान के महत्व की मिली जानकारी
गंगा देवी महिला कॉलेज में विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया
संवाददाता, पटना गंगा देवी महिला कॉलेज में विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता कॉलेज की प्राचार्या प्रो रिमझिम शील ने की. यह आयोजन इनर व्हील क्लब की ओर से किया गया था. इस अवसर पर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ रूपम ने स्तनपान के महत्व से जुड़ी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जन्म के बाद शिशु को पोषण और बीमारियों से बचाने के लिए एंटीबॉडीज बनाने के लिए ब्रेस्ट मिल्क की जरूरत होती है. जन्म के बाद प्रारंभिक अवस्था में शिशु के लिए पोषण का एकमात्र आधार मां का दूध ही होता है. 6 माह से लेकर 2 साल तक की आयु तक के बच्चों को स्तनपान कराना आवश्यक है, क्योंकि इससे उनका शारीरिक और मानसिक विकास होता है. इस दौरान इनर व्हील क्लब पटना की अध्यक्ष संध्या सिन्हा, सचिव अंजु गुप्ता, कोषाध्यक्ष श्वेता के साथ कॉलेज की टीचर्स और छात्राएं मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है