टेक परिवर्तन बिहार सेमिनार में तकनीकी चुनौतियों व अवसरों की मिली जानकारी
इंटर्ननेक्सस टेकहब की ओर से पटना वीमेंस कॉलेज में टेक परिवर्तन बिहार सेमिनार का आयोजन किया गया.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/file_2025-02-06T16-32-49-1024x683.jpeg)
संवाददाता, पटना इंटर्ननेक्सस टेकहब की ओर से पटना वीमेंस कॉलेज में टेक परिवर्तन बिहार सेमिनार का आयोजन किया गया. इस सेमिनार का उद्देश्य बिहार को एक उभरते हुए टेक्नोलॉजी हब के रूप में स्थापित करना और छात्राओं को आधुनिक तकनीकी कौशल से लैस करना था. कार्यक्रम के दौरान बिहार की तकनीकी चुनौतियों और अवसरों पर विस्तृत चर्चा की गयी. साथ ही, डिजिटल प्रोडक्ट लाइफ साइकिल को विस्तार से समझाया गया, जिसमें एक सॉफ्टवेयर के निर्माण से लेकर उसे बाजार तक पहुंचाने के हर पहलू को प्रैक्टिकल डेमो के माध्यम से प्रस्तुत किया गया. इस दौरान इंटर्ननेक्सस टेकहब ने बिहार को तकनीकी और नवाचार के क्षेत्र में अग्रणी बनाने के लिए शैक्षणिक संस्थानों के साथ सहयोग पर जोर दिया. सेमिनार में छात्राओं को आइटी क्षेत्र में उपलब्ध विभिन्न करियर संभावनाओं और जॉब प्रोफाइल्स के बारे में जानकारी दी गयी, जिससे वे अपनी रुचि और क्षमता के अनुसार सही दिशा में आगे बढ़ सकें. इसमें पटना वीमेंस कॉलेज की ओर से डॉ भावना उपस्थित रहीं. इंटर्ननेक्सस टेकहब की ओर से पटना सेंटर के निदेशक राकेश कुमार (पूर्व आईएएस), सीओओ पूजा सिंह, सीटीओ पीयूष पांडे और इंटर्ननेक्सस टेक्निकल एसोसिएट अरमान वर्मा, राकेश कुमार ने छात्राओं का मार्गदर्शन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है