कैंपस : जेडी वीमेंस में मीडिया साक्षरता के महत्व पर छात्राओं को मिली जानकारी

मीडिया साक्षरता एक जीवन कौशल है, जो जटिल मीडिया परिदृश्य को संचालित करने की किसी की क्षमता को बढ़ाता है, यह न सिर्फ मीडिया पेशेवरों के लिए बल्कि सभी के लिए जरूरी है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 14, 2024 6:54 PM

संवाददाता, पटना मीडिया साक्षरता एक जीवन कौशल है, जो जटिल मीडिया परिदृश्य को संचालित करने की किसी की क्षमता को बढ़ाता है, यह न सिर्फ मीडिया पेशेवरों के लिए बल्कि सभी के लिए जरूरी है. मीडिया साक्षरता पर बोलते हुए मीडिया शिक्षिका मिनती चकलानवीस ने ये बातें कहीं. जेडी वीमेंस कॉलेज में बुधवार को गूगल न्यूज इनिशिएटिव और जर्नलिज्म एवं स्किल एन्हांसमेंट विभाग की सहभागिता से विजुअल कंटेंट वेरिफिकेशन पर एक विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया. यह प्रशिक्षण तेजी से बदलती डिजिटल दुनिया में मीडिया साक्षरता के महत्व पर केंद्रित था. सूचना के बोझ से दबे हुए युवा को तथ्य और झूठ में अंतर बता कर उन्हें सशक्त और सुरक्षित करना इस आयोजन का मकसद था. इससे संबंधित विभिन्न पहलुओं पर छात्राओं को जानकारी दी गयी. सत्र के दौरान प्राचार्या प्रो मीरा कुमारी ने कहा कि लोगों तक अपनी बात पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम है मीडिया. डॉ आभा रानी ने कहा कि इस अति सूचनाओं के दौर में प्रिंट मीडिया एक सशक्त तथ्यात्मक माध्यम सूचना प्राप्ति का है. कार्यक्रम का डिजिटल संचालन अचिंत्य बनर्जी और अमित कुमार ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version