कैंपस : गंगा देवी महिला कॉलेज में छात्राओं को माहवारी को लेकर मिली जानकारी

गंगा देवी महिला कॉलेज में गुरुवार को एनएसएस व सेहत केंद्र के संयुक्त सहयोग से महावारी को लेकर ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2024 6:32 PM

संवाददाता, पटना गंगा देवी महिला कॉलेज में गुरुवार को एनएसएस व सेहत केंद्र के संयुक्त सहयोग से महावारी को लेकर ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका संचालन सेहत केंद्र की नोडल ऑफिसर डॉ दीक्षा सिंह ने किया. कॉलेज की प्राचार्या प्रो रिमझिम शील ने कहा कि मासिक धर्म से संबंधित जागरूकता अभियान समय-समय पर किये जाते हैं. साथ ही कॉलेज में सैनिटरी वेंडिंग मशीन भी लगायी गयी है. स्कूल ऑफ लिब्रल आर्ट्स आइएमएस यूनिसन यूनिवर्सिटी देहरादून की डॉ नेहा गोयल मुख्य वक्ता थीं. उन्होंने छात्राओं को मासिक धर्म व उससे जुड़ी सावधानियों से संबंधित बिंदुओं को समझाया. दैनिक जीवन में माहवारी से जुड़े मिथकों के बारे में भी छात्राओं को अवगत करवाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version