कैंपस : गंगा देवी महिला कॉलेज में संस्कृत के महत्व की मिली जानकारी

गंगा देवी महिला कॉलेज में तीन दिवसीय संस्कृत संभाषण कार्यशाला की शुरुआत की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2024 6:31 PM
an image

संवाददाता, पटना गंगा देवी महिला कॉलेज में तीन दिवसीय संस्कृत संभाषण कार्यशाला की शुरुआत की गयी. संस्कृत संजीवन समाज और गंगा देवी महिला कॉलेज के संयुक्त सहयोग में आयोजित इस कार्यशाला में प्रारंभिक सत्र में 50 से ज्यादा छात्राएं और टीचर्स मौजूद थीं. शिक्षिकाओं ने संस्कृत की महत्ता और सरल संभाषण के विषय में जाना. विभागाध्यक्ष डॉ रागिनी शर्मा ने संस्कृत-संभाषण कार्यशाला के महत्व पर प्रकाश डाला. संस्कृत संजीवन समाज के महासचिव सह मुख्य प्रशिक्षक डॉ मुकेश कुमार ओझा ने छात्राओं और संस्कृतानुरागियों को खुद सरल भाषा में संस्कृत और संस्कृति के महत्व को बताया. प्राचार्या प्रो रिमझिम शील ने इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन को आवश्यक कहा. पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ किरण कुमारी ने आने वाली पीढ़ी के लिए इसे जानना जरूरी बताया. डॉ बिधु बाला ने कहा कि भारत की संस्कृति, संस्कृत में ही निहित है, इसे संजोकर रखना और इसे समृद्ध बनाना हमारा कर्तव्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version