बिहार समाज कल्याण विभाग की अनोखी पहल, अब मिस्ड काॅल पर बच्चे सुनेंगे कहानियां
लाॅकडाउन की अवधि में बच्चों के लिए पढ़ाई के साथ अब थोड़ी मस्ती का भी इंतजाम होगा. समाज कल्याण विभाग द्वारा जारी नंबर पर मिस्ड काल करने से कहानी सुनायी जायेगी.
पटना : लाॅकडाउन की अवधि में बच्चों के लिए पढ़ाई के साथ अब थोड़ी मस्ती का भी इंतजाम होगा. समाज कल्याण विभाग द्वारा जारी नंबर पर मिस्ड काल करने से कहानी सुनायी जायेगी. पायलट प्रोजेक्ट के तहत पांच जिले पटना, गया, किशनगंज, सीतामढ़ी,पश्चिम चंपारण में लगभग सात सौ आंगनबाड़ी केंद्रों पर कोरोना थोड़ी मस्ती और थोड़ी पढाई- घर आंगन परिवार अभियान की शुरुआत की गयी है. इसके तहत करीब 27 हजार बच्चों को इसका लाभ मिल रहा है.
विभाग की समझ है कि इससे बच्चों के तनाव कम हो सकेगा और वह पढ़ाई से जुड़े रहेंगे. इसके लिए के चयनित आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका-सहायिका की सहायता ली गयी है. बच्चों को वीडियो के माध्यम से पढ़ाई और खेल की योजना शुरू हो गयी है. जल्द ही उन्हें मिस्ड काल करने पर कहानी भी सुनायी जायेगी. इसके लिए नंबर जारी कर दिया गया है. बच्चों के तनाव को कम करने, बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए और बच्चे को सीखने का माहौल देने के लिए इस कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है. सेविका के माध्यम से सभी बच्चे जो केंद्र से जुड़े हैं उनके निबंधित नंबर पर वाट्सएप व एसएमएस से ऑडियो और वीडियो क्लिप बच्चों के माता-पिता, भाई -बहन के फोन पर भेजा रहा है.
काेविड जागरूकता ऑडियो से भी परिवार को मिल रहा लाभ
आइसीडीएस ने काेविड 19 के दौरान अभिभावाकों के लिए प्रारंभिक शिक्षा और देखभाल से संबंधित ऑडियो संदेश विकसित किया है. इन्हें व्यापक रूप से प्रसारित करने की योजना है. वहीं, कोरोना संक्रमण के प्रति केंद्र से जुड़े बच्चे और उसके पूरे परिवार को जागरूक करने के लिए भी जागरूकता ऑडियो भेजा जा रहा है. आइसीडीएस ने छोटे बच्चों के भाषा विकास, ध्यान से सुनने की प्रवृति बनी रहे इसके लिए ऑडियो तैयार किया गया है. जानकारी के मुताबिक बच्चों को कल्पनाशीलता और जिज्ञासु बनाने के लिये मुफ्त कहानियों के ऑडियो को भी सुनाने की पहल की गयी है. इसके लिए बच्चों को 08033094243 पर मिस्ड कॉल करना होगा. इसकी शुरुआत जल्द होगी, जो नियमित