बच्चों के झगड़े में बड़े भिड़े, गोलीबारी में मासूम की मौत, ग्रामीणों का हंगामा
patna news: फुलवारीशरीफ. गौरीचक थाना क्षेत्र का बीबीपुर गांव गुरुवार की देर शाम अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा.
फुलवारीशरीफ. गौरीचक थाना क्षेत्र का बीबीपुर गांव गुरुवार की देर शाम अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा. गोलीबारी में 12 साल के एक बच्चे की मौत हो गयी. जबकि एक महिला समेत दो लोग गोली लगने से जख्मी हो गये. गौरीचक थाना पुलिस को आक्रोशित गांव वालों ने गांव में घेर लिया और हंगामा करते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. घटना के बाद बीबीपुर गांव में तनाव का माहौल बन गया है. बताया जाता है कि दो जातीय गुटों में बच्चों के झगड़े में मामूली से विवाद में बड़े लोग आकर भिड़ गये और एक बच्चे की जान चली गयी. घटना के बाद आरोपित घर छोड़कर फरार हो गये. घटना के बाद आसपास के कई थानों की पुलिस को गांव में बुला लिया गया. बताया जाता है कि गांव के भोली पासवान और मुन्ना राम के लड़कों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. बीबीपुर गांव में अलग-अलग जातीय गुटों के बच्चों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. देर शाम झगड़े में बड़े लोग भी आकर भिड़ गये. इस बीच एक पक्ष ने गोलीबारी शुरू कर दी. गोलीबारी में राजीव पासवान का पुत्र गोलू कुमार गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया. साथ में एक महिला सुनीता देवी व एक अन्य व्यक्ति भी जख्मी हो गया. घायलों को लोग स्थानीय अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से पटना रेफर कर दिया गया. जहां गोलू की मौत हो गयी. गांव में पहुंची पुलिस को लोगों ने बताया कि साधु नाम का व्यक्ति अपने साथियों के साथ बस्ती पर चढ़ाई कर दी और अंधाधुंध गोलीबारी की. गोलीबारी का आरोपित साधु जमीन के खरीद बिक्री के कारोबार से जुड़ा है. गौरीचक थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि दो पक्षों के बच्चों के बीच झगड़ा हुआ इसके बाद एक पक्ष ने गोलीबारी की है जिसमें 12 साल के गोलू की गोली लगने मौत हो गयी. वहीं एक महिला और एक अन्य व्यक्ति भी जख्मी हुआ है. पुलिस गांव वालों और परिवार वालों से पूछताछ के आधार पर गोली चलाने वालों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है.
बख्तियारपुर में मोबाइल को लेकर बच्चों के विवाद में चली गोली, एक जख्मी
बख्तियारपुर. बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव में मोबाइल को लेकर बच्चों के विवाद में बड़ों के पड़ने से दो पक्षों के बीच विवाद गहरा गया और स्थिति मारपीट तक आ गयी. इसी बीच एक पक्ष द्वारा गोली चला दी गयी. गोली दूसरे पक्ष के सुनील चौधरी के पैर व कमर में जा लगी. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया. जख्मी व्यक्ति को पटना रेफर किया गया है. डीएसपी -2 अभिषेक सिंह ने बताया कि गोली मारने वाले व्यक्ति की पहचान कर ली गयी है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी में जुटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है