मसौढ़ी. एसडीओ ने डिस्पैच सेंटर पर इवीएम कमिशनिंग का किया निरीक्षण

पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत मसौढ़ी विधानसभा के लिए नगर के श्रीमती गिरजा कुंवर उच्च विद्यालय में बनाये गये डिस्पैच सेन्टर का बुधवार को एसडीओ ने निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 12:00 PM

मसौढ़ी. एक जून को सातवें व अंतिम चरण के लिए पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र में होने वाले आमचुनाव को लेकर अनुमंडल प्रशासन तैयारी में कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रही है. पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत मसौढ़ी विधानसभा के लिए नगर के श्रीमती गिरजा कुंवर उच्च विद्यालय में बनाये गये डिस्पैच सेन्टर का बुधवार को एसडीओ ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वहां होने वाले इवीएम कमीशनिंग कार्य के लिए जगह व उसकी तैयारी को लेकर पदाधिकारियों को जिम्मेवारी दी. इस बाबत एसडीओ ने बताया कि अनुमंडल प्रशासन लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के प्रति प्रतिबद्ध है. उन्होंने बताया कि श्रीमती गिरजा कुंवर उच्च विद्यालय में बनाये गये डिस्पैच सेन्टर पर इवीएम मशीनों की कमिशनिंग का कार्य, पोलिंग पार्टियों की रवानगी व स्ट्रांग रूम का निर्माण कार्य होना है. एसडीओ ने बताया कि आगामी शुक्रवार तक यहां इवीएम आ जाने की संभावना है. इवीएम आ जाने के बाद इवीएम कमिशनिंग का कार्य चुनाव आयोग के निर्देश के आलोक में कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि इसकी तैयारी जोर शोर से चल रही है. इसे लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं. एसडीओ ने बताया कि इवीएम की कमिशनिंग से लेकर स्ट्रांग रूम तथा पोलिंग पार्टियों की रवानगी समेत सभी कार्यों को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में संपन्न कराया जायेगा. पार्किंग तथा सुरक्षा व्यवस्था के पर्याप्त इंतजाम भी किये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version