कैंपस : गर्मी की छुट्टी के बाद निजी स्कूलों में चलेगा निरीक्षण अभियान

शिक्षा विभाग के पोर्टल पर बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे निजी स्कूलों पर सख्ती बरतने की तैयारी शुरू कर दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2024 7:10 PM

संवाददाता, पटना

शिक्षा विभाग के पोर्टल पर बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे निजी स्कूलों पर सख्ती बरतने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. निजी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों के बाद कक्षा एक से आठ तक संचालित निजी स्कूलों का निरीक्षण किया जायेगा. जिन निजी स्कूलों का शिक्षा विभाग के पोर्टल पर पंजीयन नहीं होगा, उन पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. स्कूलों को निर्देशित करने के बाद भी अगर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी नहीं की जाती है, तो वैसे स्कूलों को सील भी कर दिया जायेगा. विद्यार्थियों के भविष्य खराब करने के आरोप में स्कूल संचालकों पर प्राथमिकी भी की जायेगी.

प्रतिदिन किया जायेगा स्कूलों का निरीक्षण

जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि सरकारी स्कूलों की तरह अब निजी स्कूलों का भी प्रतिदिन निरीक्षण किया जायेगा. निरीक्षण कर्मियों को एक दिन में कम से कम 10 स्कूलों का निरीक्षण कर उसकी रिपोर्ट जिला शिक्षा कार्यालय को सौंपनी है. निरीक्षण कर्मियों को निर्देशित किया गया है कि सरकारी स्कूलों का निरीक्षण करने जाएं तो अपने क्षेत्र में स्थित निजी स्कूलों की जांच भी करते आयेंगे और उसकी प्रतिदिन की रिपोर्ट कार्यालय को देंगे. जिले में चार हजार कक्षा एक से आठ तक के निजी स्कूल चल रहे हैं. इनमें से मात्र 856 निजी स्कूल पंजीकृत हैं. उच्च माध्यमिक स्तर के निजी स्कूल तो यू-डायस और इ-संबंधन पोर्टल पर पंजीयन कर लेते हैं, लेकिन छोटे स्कूल बिना पंजीयन के ही स्कूल संचालित करते हैं.

वाहन और कमरे की भी होगी जांच

निजी स्कूलों में निरीक्षण के दौरान किन-किन मानकों की जांच करनी है, इसका फॉर्मेट जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से तैयार कर लिया गया है. फॉर्मेट में कुल 15 कॉलम दिये गये हैं, जिसे भर कर उसकी रिपोर्ट प्रतिदिन निरीक्षण कर्मियों को सौंपनी होगी. फॉर्मेट में स्कूल में आरटीइ के तहत नामांकन लेने वाले बच्चों की जानकारी, यू-डायस कोड, इ-संबंधन पोर्टल पर पंजीयन, कुल शिक्षक और कर्मी की संख्या, स्कूल की ओर से संचालित किये जाने वाले वाहनों का पंजीयन, वाहन के मानक, वाहन चालक की संख्या, स्कूल परिसर का क्षेत्र, अग्नि सुरक्षा, पानी की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था आदि निरीक्षण कर्मियों को देना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version