अररिया, किशनगंज व कटिहार में मदरसों में सुविधाओं की हुई जांच

अल्पसंख्यक कल्याण विभाग अपर सचिव ने बिहार राज्य मदरसा सुदृढ़ीकरण योजना तहत जिला अनुमोदन समिति से प्राप्त प्रस्ताव का स्थल जांच की.

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2024 1:38 AM

संवाददाता, पटना अल्पसंख्यक कल्याण विभाग अपर सचिव ने बिहार राज्य मदरसा सुदृढ़ीकरण योजना तहत जिला अनुमोदन समिति से प्राप्त प्रस्ताव का स्थल जांच की. इसमें 23 नवंबर को अररिया और 24 नवंबर को किशनगंज व कटिहार में मदरसों के प्रस्ताव की जांच की गयी.जांच के क्रम में जमीन की उपलब्धता,आकार-प्रकार,अतिरक्ति वर्ग कक्ष, छात्रावास की आवश्यकता के साथ- साथ लाइब्रेरी, किचन, शौचालय तथा कार्यालय कक्ष की आवश्यकता आदि की जांच की गयी. वहीं,भू-स्वामत्वि प्रमाण पत्र एवं बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड से मदरसों की संबद्धता की जांच विभागीय अपर सचिव द्वारा की गयी. उनके द्वारा मदरसों पर किसी भी प्रकार के लंबित न्यायिक मामलों के संबंध में भी जांच-पड़ताल की गयी. जांच जिला प्रबंधन समिति के समक्ष की गयी . विभाग के मुताबिक बिहार राज्य मदरसा सुदृढ़ीकरण योजना वित्तीय वर्ष 2018-19 से चल रही है.योजना के तहत मदरसों के भवन, कार्यालय कक्ष, बहुदेशीय हॉल, कंप्यूटर लैब पुस्तकालय सहित पानी, बिजली आदि की व्यवस्था की जाती है. मदरसों में परंपरागत विषयों के साथ-साथ हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान आदि के पाठ्यक्रम चलाये जा रहे हैं जिससे मदरसा शिक्षा में गुणात्मक सुधार हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version