पेयजल ऐप से शुरू हुआ हर घर नल का जल निश्चय का निरीक्षण
- पीएचइडी के प्रधान सचिव के निर्देश पर कई डीएम ने करायी जांच
– पीएचइडी के प्रधान सचिव के निर्देश पर कई डीएम ने कराया जांच संवाददाता, पटना पीएचइडी के प्रधान सचिव पंकज कुमार के दिशा-निर्देश पर पेयजल ऐप विकसित किया गया है, जिसके माध्यम से विभागीय योजनाओं की रियल टाइम निगरानी शुरू हो गयी है. अब तक कई डीएम ने जिला प्रशासन की टीम गठित करके हर घर नल का जल योजनाओं का निरीक्षण किया. वर्तमान में निरीक्षण ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीकों से किया जाता है. हालांकि, भविष्य में सभी निरीक्षण केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से होंगे. विभाग के मुताबिक अब इस नयी पहल से सक्षम अधिकारी स्वयं ही निर्धारित प्रारूप में निरीक्षण रिपोर्ट जमा कर सकेंगे.वहीं, विभाग के विशेष अभियान ‘जीरो ऑफिस डे’ के तहत क्षेत्रीय अधिकारी निर्धारित दिन कार्यालय से बाहर निकल योजना की जांच कर रहे हैं. अधिकारियों के मुताबिक विभिन्न जिलों के जिला पदाधिकारी द्वारा हर घर नल का जल निश्चय अंतर्गत कुल 12519 योजनाओं का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक प्रतिवेदन मुख्यालय को भी भेजा गया है. जांच प्रतिवेदन के आधार पर जो योजनाएं असंतोषजनक पाई गई अथवा जिनमें मरम्मत की आवश्यकता है, उन्हें मुख्यालय द्वारा संज्ञान में लिया गया है और इसके समाधान के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है