कैंपस : आज से बीइओ की देख-रेख में टीम निजी स्कूलों का करेगी निरीक्षण
जिले के निजी स्कूलों के इन्फ्रास्ट्रक्चर और रजिस्ट्रेशन की जांच करने की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू की जायेगी.
-13 और 14 अगस्त को निजी स्कूलों की जांच कर रजिस्ट्रेशन की होगी चांज
संवाददाता, पटनाजिले के निजी स्कूलों के इन्फ्रास्ट्रक्चर और रजिस्ट्रेशन की जांच करने की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू की जायेगी. निजी स्कूलों की जांच की जिम्मेदारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीइओ) को सौंपी गयी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि सभी निजी स्कूलों को इ-संबंद्धन पोर्टल पर अपने स्कूल की पूरी जानकारी अपलोड करना है. इसमें इन्फ्रास्ट्रक्चर, बच्चों की संख्या, शिक्षकों की संख्या, स्कूल का पंजीयन, सुरक्षा अन्य जानकारियों को अपलोड करना अनिवार्य है. विभाग की ओर से कई बार निर्देशित किये जाने के बाद भी निजी स्कूल इ-संबंधन पोर्टल पर डिटेल शेयर करने में सुस्ती बरत रहे हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी 13 और 14 अगस्त को अपने-अपने क्षेत्र के निजी स्कूलों का निरीक्षण करेंगे और उसकी रिपोर्ट जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को सौंपेंगे. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी यह भी बतायेंगे कि उनके क्षेत्र में कितने पंजीकृत स्कूल हैं और कितने पंजीकृत नहीं हैं. जिन स्कूलों का रजिस्ट्रेशन नहीं होगा उन्हें संबद्धता लेने के लिए निर्देशित किया जायेगा. यदि ऐसा नहीं करते हैं, तो उक्त स्कूलों के संचालन पर रोक लगायी जायेगी. इसके साथ ही उन पर आर्थिक दंड लगाया जायेगा और प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. प्रत्येक स्कूल को सुरक्षा मानकों पर खड़ा उतरना होगा. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रिपोर्ट में यह बतायेंगे कि उनके क्षेत्र में कुल कितने निजी स्कूल संचालित हैं. इसके अलावा जांच में यह भी देखा जायेगा कि आरटीइ के तहत कितने बच्चों का नामांकन लिया गया है और इन बच्चों को कैसी सुविधा प्रदान की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है