23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के स्कूलों पर कसेगा निरीक्षण का शिकंजा, एप से होगी रियल टाइम निगरानी

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य शिक्षा सचिव दीपक कुमार सिंह के निर्देश के अनुसार जिला शिक्षा पदाधिकारी को एक महीने में कम से कम आठ प्रारंभिक और तीन माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण करना होगा.

पटना. बिहार सरकार ने राज्य के सभी सरकारी प्रारंभिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों की बिहार ईजी स्कूल ट्रैकिंग (बेस्ट) मोबाइल एप से रियल टाइम निगरानी के लिए आदेश जारी कर दिया है. मुख्यमंत्री ने शिक्षा दिवस पर इसका शुभारंभ किया था. एप के माध्यम से किस अधिकारी को कितने समय में कितने विद्यालय का निरीक्षण करना है. विद्यालय में किस स्थिति पर क्या रिपोर्ट ऑनलाइन भेजनी है. क्या- क्या एक्शन लिये जाने हैं. निरीक्षण किन मानक के आधार पर होगा इस संबंध में दिशा- निर्देश भी जारी कर दिये गए हैं.

अपर मुख्य शिक्षा ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को लिखा पत्र

राज्य के स्कूलों के निरीक्षण के संबंध में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य शिक्षा सचिव दीपक कुमार सिंह ने सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी को एक पत्र भी लिखा है. इस पत्र के माध्यम से निरीक्षण संबंधी जरूरी दिशा – निर्देश एवं सभी अधिकारियों को पद वार यूजर आइडी और पासवर्ड उपलब्ध करा दिया गया है.

जिला शिक्षा पदाधिकारी को करना होगा निरीक्षण

निर्देश के अनुसार जिला शिक्षा पदाधिकारी को एक महीने में कम से कम आठ प्रारंभिक और तीन माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण करना होगा. सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को दस प्रारंभिक और चार माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी को कम से कम दस प्रारंभिक और पांच माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण करना होगा. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को कम से कम 20 प्रारंभिक और पांच माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण करना होगा.

वेब पोर्टल पर अपलोड की जाएगी जांच रिपोर्ट

बिहार ईजी स्कूल ट्रैकिंग (बेस्ट) मोबाइल एप से शिक्षकों की उपस्थिति एवं गुणवत्ता पूर्ण में सुधार होगा. एप से स्कूलों की जांच कर उसकी रिपोर्ट को शिक्षा विभाग के वेब पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा. इस एप का शुभारंभ राज्य के सीएम नीतीश कुमार द्वारा किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें