कैंपस : राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता के लिए 209 बाल वैज्ञानिकों का चयन, आज से होगा आगाज
राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता के लिए राज्य से कुल 209 बाल वैज्ञानिकों का चयन किया गया है.
संवाददाता, पटना राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता के लिए राज्य से कुल 209 बाल वैज्ञानिकों का चयन किया गया है. दो दिवसीय इस प्रतियोगिता की शुरुआत गुरुवार से की जायेगी. इसमें चयनित बाल वैज्ञानिक राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे. पूरे मगध क्षेत्र से 51 व तिरहुत प्रमंडल से 39 बाल वैज्ञानिकों का चयन किया गया है. औरंगाबाद जिले से सबसे ज्यादा 36 बाल वैज्ञानिकों का चयन किया गया है. वहीं दूसरे स्थान पर वैशाली से 25 और तीसरे स्थान पर पटना जिले से 10 का चयन किया गया है. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार की ओर से विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी अपना प्रोजेक्ट आइडिया ऑनलाइन भेजते हैं. जिन विद्यार्थियों के आइडिया का चयन होता है उसे तैयार करने के लिये पांच हजार रुपये की राशि दी जाती है. राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता 15 व 16 सितंबर को दिल्ली में आयोजित की जायेगी. राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में बेहतर प्रोजेक्ट तैयार करने वाले विद्यार्थियों को उनके प्रोजेक्ट की डिटेलिंग और प्रशिक्षण के लिए जापान भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है