13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna : 30 से पहले होगा दीघा कैनाल डीपीएस के पंपों का इंस्टाॅलेशन

दीघा कैनाल ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन के सभी पंपों की सर्विसिंग करा ली गयी है और इंस्टाॅलेशन किया जा रहा है, जिसे 30 जून से पहले पूरा कर लिया जायेगा.

संवाददाता, पटना : दीघा कैनाल ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन के सभी पंपों की सर्विसिंग करा ली गयी है और इंस्टाॅलेशन किया जा रहा है, जिसे 30 जून से पहले पूरा कर लिया जायेगा. ये बातें बुडको के एमडी योगेश कुमार सागर ने दीघा कैनाल ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन, घुड़दौड़ रोड, नेहरू पथ, हाइटेक हाॅस्पिटल और एम्स गोलंबर स्थित अस्थायी ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन के निरीक्षण के दौरान कहीं. उन्हाेंने पदाधिकारियों को पर्याप्त मात्रा में डीजल की उपलब्धता बनाये रखने का भी निर्देश दिया. निरीक्षण के क्रम में एमडी का ध्यान घुड़दौड़ रोड में स्थायी ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन की आवश्यकता पर दिलाया गया, तो उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी, दानापुर नगर परिषद को निर्देश दिया कि अभियंताओं व सीओ के साथ संयुक्त रूप से जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कार्रवाई करें, ताकि इस क्षेत्र में जलजमाव की समस्या का स्थायी समाधान निकाला जा सके. एमडी को उप परियोजना निदेशक ने बताया कि नये निर्माणाधीन ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन के सुरक्षा के लिए सैंड बैग लगाया जा रहा है.

हाइटेक हाॅस्पिटल डीपीएस के पास नाला निर्माण में लाएं तेजी :

हाइटेक हाॅस्पिटल स्थित अस्थायी ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन के पास बुडको द्वारा नाला निर्माण के कार्य में तेजी लाने का भी एमडी ने निर्देश दिया. एम्स गोलंबर स्थित अस्थायी ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन के आस-पास नालों में गाद भरे होने की समस्या को देख एमडी ने निर्देश दिया कि जल्द-से-जल्द नालों की सफाई कराएं और अस्थायी ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन को जलनिकासी के लिए तैयार रखें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें