कैंपस : इनर व्हील क्लब ने गंगादेवी महिला कॉलेज में शौचालय व हेल्थ सेंटर की स्थापना की

इनर व्हील क्लब ऑफ पटना ने गंगादेवी महिला कॉलेज में लड़कियों के लिए शौचालय, हेल्थ सेंटर और वोकेशनल सेंटर की स्थापना की

By Prabhat Khabar News Desk | October 26, 2024 9:58 PM
an image

संवाददाता, पटना इनर व्हील क्लब ऑफ पटना ने गंगादेवी महिला कॉलेज में लड़कियों के लिए शौचालय, हेल्थ सेंटर और वोकेशनल सेंटर की स्थापना की. इसके साथ ही वाटर हार्वेस्टिंग, वेस्ट मैनेजमेंट और एक पार्क का निर्माण किया गया. वहीं, क्लब ने एक निजी स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया, जहां विजेता बच्चों को इनाम दिया और स्टेशनरी सामग्री वितरित की गयी. साथ ही, बच्चियों के बीच पांच साइकिल और स्वरोजगार के लिए कुछ महिलाओं को सिलाई मशीन का वितरण किया गया. जबकि, बेली रोड पर जरूरतमंदों को स्वरोजगार के लिए चार ठेले दिये गये. इसके अलावा सबरी गांव में सोलर लाइट लगायी गयी और ट्रांसजेंडर्स को भोजन सामग्री, बेडशीट्स और साड़ियों का वितरण किया गया. खगौल के कुष्ठ आश्रम में एडल्ट एजुकेशन सेंटर की स्थापना की गयी और दीवाली के उपलक्ष्य में मिठाइयां बांटी गयी. इस अवसर पर अलकनंदा बख्शी, विभा चरणपहारी, संध्या सिंहा, संजुला वर्मा व अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version