एयरफोर्स सूर्य मंदिर के तालाब की सफाई का निर्देश

Patna News : लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर रविवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम दिव्य शक्ति, एसडीपीओ पंकज मिश्रा ने बिहटा प्रखंड के कई प्रमुख छठ घाटों का निरीक्षण किया

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2024 1:11 AM

बिहटा. लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर रविवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम दिव्य शक्ति, एसडीपीओ पंकज मिश्रा ने बिहटा प्रखंड के कई प्रमुख छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान बिहटा थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय, सीओ शिवम वत्स, बीडीओ चंदा कुमारी के अलावा जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. अधिकारियों ने सबसे पहले प्रखंड के सोन नदी किनारे परेव, पथलौटिया और अमनाबाद गांव समेत 22 घाटों का निरीक्षण किया. वहीं खतरनाक घाटों को लेकर जिला प्रशासन की ओर से जारी आवश्यक जानकारी दी. एसडीएम ने सभी घाट पर सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने मौजूद अधिकारियों को आदेश दिया. जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की मांग पर एसडीएम और एसडीपीओ 2 ने एयरफोर्स के सुरक्षा अधिकारी और वन रेंज अधिकारी के साथ एयरफोर्स सूर्य मंदिर का भी निरीक्षण किया. इस दौरान तेंदुआ को पकड़ने के लिए किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराया. प्रतिदिन डीएफओ द्वारा स्वयं गश्त की जा रही है. वन विभाग के द्वारा पांच कैमरे और दो ट्रैप लगाये गये हैं. एयरफोर्स प्रशासन ने तेंदुआ पकड़े जाने तक छठ पूजा करने पर रोक लगा दी है. वहीं एसडीएम ने कहा कि अभी बिहटा नप के सफाई कर्मचारियों द्वारा वन रक्षक, पुलिस और एयरफोर्स की निगरानी में सूर्य मंदिर के तालाब की सफाई करने का आदेश दिया है, अगर छठ-पूजा से पहले तेंदुआ पकड़ा जाता है तो यहां छठ पूजा होगी. इधर, भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ निखिल आनंद ने कहा कि बिहटा एयर फोर्स स्टेशन के निकट अवस्थित सूर्य मंदिर में छठ पूजा रोक लगाना गलत है. उन्होंने मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और डीएम से इस पर ध्यान देने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version