मार्च 2025 तक राजस्व विभाग ने सौ फीसदी लगान वसूली का दिया निर्देश

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने मार्च 2025 तक लगान वसूली सौ फीसदी करने का निर्देश सभी अंचल कार्यालयों को दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 6:10 AM

संवाददाता, पटना राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने मार्च 2025 तक लगान वसूली सौ फीसदी करने का निर्देश सभी अंचल कार्यालयों को दिया है. इसे लेकर राजस्व कर्मचारियों को हल्कावार शिविर लगाकर इस काम को पूरा करने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही लगान सुधार और अपडेट करने से संबंधित सौ फीसदी काम जनवरी में पूरा करवाने का निर्देश सभी समाहर्ताओं को दिया गया है. वहीं, भूमि विवाद समाधान को लेकर अंचल अधिकारी और थानाध्यक्षों की साप्ताहिक समीक्षा करने का निर्देश सभी समाहर्ताओं को दिया गया है. इसका मकसद अधिकतर भूमि विवादों का समाधान स्थानीय स्तर पर ही कर देना है. सूत्रों के अनुसार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने अब सभी 534 अंचलों को ऑनलाइन भू-लगान भुगतान के लिए अधिसूचित किया है. इसके साथ ही पेमेंट गेटवे के माध्यम से रैयत अब लगान का भुगतान कर रहे हैं. इससे रैयतों को अपने भू-लगान की बकाया स्थिति जानने, इसके भुगतान की वर्तमान स्थिति की जानकारी प्राप्त करने सहित भू-लगान भुगतान में सुविधा होने लगी है. अब रैयतों को केवल भू-लगान देने और रसीद कटवाने के लिए अंचल कार्यालयों और राजस्व कर्मचारी का चक्कर नहीं लगाना पड़ता है. 25 दिसंबर 2024 तक भू-लगान से मिले 274 करोड़ राज्य में 25 दिसंबर 2024 तक भू-लगान से सरकार को 274 करोड़ 28 लाख 56 हजार 280 रुपये प्राप्त हुये. इस दौरान 85 लाख 80 हजार 34 भू-लगान रसीद निर्गत किये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version